23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगमगंज में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत

हादसे में एक घायल भी हुआ

उधवा. राधानगर थाना क्षेत्र के उधवा-सिरासीन मुख्य सड़क पर स्थित बेगमगंज सिंहजी आम बागान के पास बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तरी बेगमगंज पंचायत अंतर्गत सीतारामटोला निवासी मोज्जामिल शेख के पुत्र रफीक शेख के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, रफीक किसी काम से मीरनगर गया था और घर लौटते समय यह हादसा हो गया. सिंहजी बागान के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर का पहिया बाइक चालक की कमर और पैर के ऊपर से गुजर गया. हादसे में बाइक पर सवार माजेद शेख का 16 वर्षीय पुत्र नूर आलम भी गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना मृतक और घायल के परिजनों को दी. स्वजन आनन-फानन में रफीक को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं, घायल किशोर नूर आलम का इलाज एक निजी क्लिनिक में जारी है. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. सूत्रों के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली का मालिक बेगमगंज का निवासी है. घटना की सूचना मिलते ही राधानगर थाना के एसआई हसनैन अंसारी व सुनील कुमार मेहता मृतक के घर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव घर नहीं पहुंचा था. घर में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें