प्रतिनिधि, पाकुड़ यूट्यूब चैनल के माध्यम से बैठक के प्रचार-प्रसार कर भीड़ जुटाने के मामले में नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. लिट्टीपाड़ा हाथीगढ़ निवासी आरोपी बाबुधन टूडू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. नगर थाना प्रभारी प्रयागराज ने बताया कि आरोपी पर फायरिंग करने और यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को एकत्रित करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके खिलाफ आमडापाड़ा थाना कांड संख्या 15/25 के तहत मामला दर्ज है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने यूट्यूब चैनल के माध्यम से मांझी परगना की बैठक के प्रचार-प्रसार में भूमिका निभाई, जिसके परिणामस्वरूप जामकनाली गांव में आयोजित बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए. इसी दौरान ग्राम प्रधान के साथ मारपीट की घटना घटी, जिसके चलते प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

