साहिबगंज. साहिबगंज, झारखंड का एकमात्र जिला है, जहां से गंगा नदी गुजरती है. हर साल आने वाली बाढ़ की विभीषिका से यहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बाढ़ के दौरान नावों के अलावा, तेजी से लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने, बीमार व्यक्तियों को अस्पताल ले जाने या किसी आपातकालीन स्थिति में तुरंत मौके पर पहुंचने के लिए बोट की आवश्यकता पड़ती है. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से चार नयी बोट खरीदने का निर्णय लिया है. गंगा के कटाव के कारण नाव और बोट संचालन में नाविकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसे देखते हुए प्रशासन ने जेटी के निर्माण का भी फैसला किया है. डीसी हेमंत सती ने बताया कि 20 सीटों वाली चार बोट खरीदी जायेंगी, जिसके लिए निविदा जारी कर दी गयी है. जलस्तर बढ़ने पर आवागमन के लिए बनायी जायेगी फ्लोटिंग जेटी उन्होंने बताया कि फ्लोटिंग जेटी 400 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनायी जायेगी, जिसमें 30 मीटर नायलॉन की 20 सेट फ्लोटिंग रोप होगी. यह बरसात के दौरान गंगा के जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थान पर स्थापित की जा सकेगी, जिससे लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न हो. डीसी ने बताया कि जेटी पर 30 यूनिट कैंपिंग टेंट भी लगाये जायेंगे, जहां लोग बोट का इंतजार कर सकेंगे. ग्रामीण इलाकों में रात के समय अंधेरे की समस्या को देखते हुए चार उच्च क्षमता वाले सर्चलाइट खरीदे जायेंगे, जो पूरी तरह चार्ज होने पर 12 घंटे तक काम करेंगे. इसके अलावा, चार पोर्टेबल सोलर पावर स्टेशन भी स्थापित किए जायेंगे. इस योजना के तहत 20 यूनिट करबिनर, पुल बनाने के लिए आवश्यक संरचनाएं, बचाव कार्यों के लिए बहुउद्देशीय सीढ़ी का भी निर्माण किया जायेगा. डीसी सती ने बताया कि 40 यूनिट लाइफ जैकेट, 40 यूनिट जलरोधक पोंचो, वाटरप्रूफ बूट, बैटरी ऑपरेटेड हेड टॉर्च और प्राथमिक उपचार किट (फर्स्ट एड किट) भी उपलब्ध कराये जायेंगे. इसके साथ ही, फ्लोटिंग जेटी के निर्माण से स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. गंगा तट पर चार बोट और एक एंबुलेंस उपलब्ध फिलहाल साहिबगंज के नमामि गंगे घाट पर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से तीन बोट संचालित की जा रही हैं, जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक एंबुलेंस और वन विभाग की ओर से एक बोट मौजूद है. अब चार नई बोट आने के बाद गंगा में किसी भी आपदा से निपटने में जिला प्रशासन को और अधिक सहूलियत होगी. जल्द होगी गंगा की गाद की सफाई : डीसी शहर के बिजली घाट से ओझा टोली घाट जाने में गंगा का जलस्तर घट जाने के कारण बोट व नाव को जाने में अभी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों के धकेलने पर नाव पानी के पार कर पाती है. आइओडब्ल्यूआइ बंदरगाह की ओर से गाद की सफाई जल्द करायी जायेगी, जिससे की नाविकों को दिक्कत नहीं हो. हेमंत सती, डीसी, साहिबगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है