24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं शिक्षक

अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों को किया सम्मानित

साहिबगंज. शिक्षक दिवस पर झारखंड अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. शुभारंभ जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद्र सिंह, संघ अध्यक्ष विद्युनाथ आचार्य ने डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया. शुभारंभ में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कन्या विद्यालय पोखरिया की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. जिले के चयनित शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया. अनिल कुमार यादव, ओम प्रकाश शर्मा, राम सुरेश यादव, शबाना तबस्सुम व शंभू नाथ यादव को अतिथियों ने सम्मानित किया. इस मौके पर आये अतिथियों का सम्मान पौधा देकर किया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. बिना शिक्षक के समाज में कुछ भी संभव नहीं है. इसलिए शिक्षकों को अपने दायित्व और कर्तव्य का सही ढंग से निर्वहन करना चाहिए. एक शिक्षक के कर्तव्य से कई ऐसे भविष्य निर्माता पैदा हो सकते हैं, जो आगे चलकर देश ही नहीं विश्व में अपनी ख्याति अर्जित कर सकते हैं. संघ अध्यक्ष बिधुनाथ आचार्य ने बताया कि संघ की ओर से पिछले पांच वर्षों से शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है. पहले वर्ष संघ से 56 शिक्षकों को सम्मानित किया गया था. अलग-अलग वर्षों में अलग-अलग संख्या में शिक्षकों को सम्मानित किया गया. अध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष बहुत कम समय में तय किया गया. इसलिए शिक्षकों का चयन कम ही कर पाये. मौके पर मॉडल कॉलेज राजमहल के प्रचार डॉ रंजीत कुमार सिंह के अलावा सेवानिवृत्त शिक्षकों में जंग बहादुर ओझा, सुबोध कुमार झा, प्रदीप कुमार ओझा, वर्तमान शिक्षक को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कन्या विद्यालय की प्राचार्य सुमोना राय राजस्थान मध्य विद्यालय की प्रचार डॉक्टर रानी झा, सांत्वना पाल, सच्चिदानंद मिश्रा, जगदीश शर्मा, मनोहर शर्मा, उज्ज्वल राय, उज्ज्वल बनर्जी, रविंद्र कुमार झा समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें