23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज में गर्मी की छुट्टी में घर आयी आठवीं की छात्रा ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने खुदकुशी कर ली है. वह आठवीं की छात्रा थी. वह गर्मी की छुट्टी में घर आयी थी. पुलिस जांच में जुटी है.

तीनपहाड़ (साहिबगंज), हसामुद्दीन: साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के वृंदावन के त्रिलटोला गांव में 14 वर्षीया नाबालिग ने बीती रात साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खुदकुशी की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि मृतका आठवीं की छात्रा थी. गर्मी की छुट्टी में वह घर आयी थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली. पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है.

नाबालिग ने कर ली खुदकुशी
परिजनों ने पुलिस को बताया कि नाबालिग बीते शुक्रवार की संध्या लगभग चार बजे से घर में नहीं थी. परिजनों को लगा कि कहीं गयी है. वह रात तक घर नहीं लौटी. परिजनों ने घर के आस-पास पता किया, लेकिन शनिवार की सुबह 9 बजे लड़की का भाई मताल कर्मकार कुछ सामान लाने के लिए अपने बड़े पापा के घर की तरफ गया तो देखा कि उसकी बहन सामान रखने वाले बिना दरवाज़े के कमरे में मृत पड़ी है. उसके पास ही छप्पर से साड़ी का फंदा बंधा हुआ है. परिजनों को लगा कि उसने साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है.

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
इसकी सूचना पंचायत के मुखिया पौलुस मुर्मू को दी गयी. सूचना पर पौलुस मुर्मू मृतक के घर पहुंचे और जानकारी ली. उसके बाद तीनपहाड़ थाना को इसकी जानकारी दी गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मो शाहरुख, एसआई महेंद्र कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जानकारी ली. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.

आठवीं की छात्रा थी मृतका
मृतका कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तालझारी में आठवीं की छात्रा थी. गर्मी की छुट्टी में अपने घर आयी थी. मृतका अपने छह-भाई बहनों में तीसरे नंबर पर थी. इस घटना से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था. इस संदर्भ में थाना प्रभारी मो शाहरुख ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा. मामले को लेकर यूडी केस दर्ज किया गया.

Also Read: धनबाद में अपार्टमेंट की छत से कूदकर महिला ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें