प्रतिनिधि, फ़रक्का: समशेरगंज थाना अंतर्गत जोतकाशी गांव में बम को गेंद समझकर खेलने के दौरान एक बच्ची के गंभीर रूप से घायल होने के मामले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. गांव के एक आम बगीचे से पुलिस ने एक दर्जन जिंदा बम बरामद किये हैं, जिन्हें बाद में नष्ट कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शमशेरगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर दो बाल्टियों में बम छिपाकर रखे गये हैं. सूचना मिलते ही समशेरगंज थाना के आईसी सुब्रत घोष ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर दो बाल्टियों में रखे लगभग एक दर्जन जिंदा बम बरामद किए. इस संबंध में आईसी सुब्रत घोष ने बताया कि जोतकाशी गांव के आम बगीचे से बरामद बमों को सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है. उन्होंने जानकारी दी कि सोमवार को थाना क्षेत्र के मालांचा इलाके में बम विस्फोट में एक बच्ची घायल हो गयी थी. उस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने मीर मोजम्मल हक नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसे जंगीपुर की अदालत में पेश किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है