साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज पोखर टोला में बीती रात अचानक एक झोपड़ी में आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटें तीन झोपड़ी तक पहुंच गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने इस बात की सूचना अग्नि शमन विभाग को दिया. कुछ देर में अग्निशमन वाहन पहुंचा और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक चारों झोपड़ी जलकर राख हो गयी थी. उसमें रखा सामान अनाज, धान, गेहूं, टीवी, साइकिल, पंप सेट, नकद रुपये व जरूरी कागजात सहित कई सामान जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार पहले किसी एक घर के रसोई में रखे सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था. इसके बाद कुछ ही देर में एक चिंगारी के कारण फूस की बनी एक झोपड़ी में पहले आग लगी. इसके बाद आग सुधीर यादव, पप्पू यादव, सियाराम यादव व रेणु देवी की झोपड़ी में भी पकड़ लिया. सभी का झोपड़ी जल कर राख हो गया. बताया गया है कि पहले आसपास के लोगों ने अपने-अपने घरों से पानी लाकर आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया. उस दौरान दो बकरी जलने की बात सामने आयी है. बाद में अग्नि सम्मान विभाग में आप पर काबू पाया. इस संबंध फिलहाल स्थानीय थाना में कोई आवेदन नहीं दिया है. हालांकि पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है