संवाददाता, साहिबगंज/तालझारी. जिला दंडाधिकारी-सह-डीसी हेमंत सती ने शनिवार को करमपहाड़ स्थित चेकडैम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डैम की वर्तमान स्थिति, जल संरक्षण की व्यवस्था एवं उसके रखरखाव की समीक्षा की. डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चेकडैम के माध्यम से ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिए ठोस योजना बनाकर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें. निरीक्षण के दौरान डीसी ने जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल मोती झरना का भी दौरा किया. उन्होंने पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए मोती झरना क्षेत्र के सौंदर्यीकरण, मूलभूत संरचना के विकास और जलप्रपात के आसपास पर्यटक सुविधाओं की व्यवस्था हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया. कहा कि जिले में पर्यटन विकास से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी. इस अवसर पर विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रामाकांत प्रसाद, जिला खेल पदाधिकारी, समिति के अध्यक्ष व सचिव, अभियंता सहित कई पदाधिकारी व प्रखंड के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

