साहिबगंज. एक जून को होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी हो गयी है. राजमहल लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र हैं. जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र राजमहल, बोरिया व बरहेट विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों तक मतदानकर्मियों व मतदान सामग्री को पहुंचाने के लिए छोटे-बड़े 245 वाहनों का इस्तेमाल किया जायेगा. तीन विस क्षेत्र के लिए कुल 390 वाहनों का उपयोग किया जायेगा. डीसी हेमंत सती ने बताया कि जिले के राजमहल विधानसभा क्षेत्र के लिए 18 छोटी गाड़ियां, 29 छोटे बस व 33 बड़े बस समेत 80 गाड़ियां उपयोग में लायी जायेगी. बोरियाे विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 छोटी गाड़ियां, 28 छोटे बस तथा 27 बड़े बस समेत 75 वहां का प्रयोग किया जाना है. इसी प्रकार बरहेट विधानसभा के लिए 17 छोटे वाहन 31 मिनी बस व 19 बड़े बस समेत 67 वाहन उपयोग में लाया जायेगा. डीसी ने बताया कि इतने वाहनों के अलावा 10% अतिरिक्त वाहन सुरक्षित रखे जायेंगे. छोटे वाहन नौ, आठ बड़े बस शामिल हैं. इसी प्रकार पोलिंग पार्टियों के लिए कल 61 छोटे वाहन 97 मिनी बस एवं 287 बड़े बस समेत 245 वहां प्रयोग में ले जायेंगे, जबकि राजमहल बोरियो व बरहेट विधानसभा के अलावा पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़नेवाले जिले का क्षेत्र में सेक्टर मजिस्ट्रेट के पेट्रोलिंग के लिए 145 गाड़ियां उपयोग में लायी जायेगी. 47 सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए 52 वाहन की रहेगी व्यवस्था डीसी ने बताया कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र में 47 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा 5% अतिरिक्त वाहन समेत 52 वाहन की व्यवस्था रहेगी. इसी प्रकार बोरियो के लिए 10% अतिरिक्त के साथ 38 वाहन सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए उपलब्ध रहेंगे, जबकि बरहेट विधानसभा क्षेत्र में 10% अतिरिक्त वाहन के साथ 29 वाहन व पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में पड़नेवाले जिले के क्षेत्र के लिए 10% अतिरिक्त वाहन के साथ 26 वाहन की व्यवस्था सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए की गयी है. उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र के 2020 मतदान केंद्रों में से 1006 मतदान केंद्रों की निगरानी जिले से की जानी है. इसकी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि वाहन का अधिग्रहण जिला परिवहन कार्यालय की ओर से प्रारंभ किया जा चुका है. आवश्यकता पड़ने पर पड़ोसी जिलों से भी वाहन मंगाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है