38.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजमहल लोकसभा सीट से इन दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, जानें क्या है इसकी वजह

राजमहल लोकसभा सीट से दो निर्दलीय प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. इस वजह से इस सीट पर अब 15 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में हैं.

साहिबगंज : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में झारखंड के तीन सीटों राजमहल, दुमका और गोड्डा के सीटों पर मतदान होना है. इसे लेकर इन तीन सीटों पर बुधवार को सक्रूटनी है. इसी कड़ी में खबर मिल रही है कि राजमहल के दो उम्मीदवारों का डीसी हेमंत सती ने नामांकन रद्द कर दिया है. दोनों प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे. इसके बाद अब इस सीट से केवल 15 ही चुनाव मैदान में रह गये हैं.

क्या है रद्द होने की वजह

डीसी हेमंत सती ने दोनों की उम्मीदवारी रद्द करने की वजह शपथ पत्र को नहीं भरना बताया है. उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी नाथालियल माल्टो और गंगाराम माल्टो फॉर्म 6 शपथ पत्र नहीं भरा था. इस वजह से उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. बता दें कि दुमका, गोड्डा, राजमहल लोकसभा सीटों पर नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी 17 मई तक दोपहर 3 बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: JMM ने राजमहल से विजय हांसदा व सिंहभूम से जोबा मांझी को दिया टिकट

किन किन प्रत्याशियों ने दाखिल किया था नामांकन

राजमहल लोकसभा सीट से भाजपा के ताला मरांडी, झामुमो के विजय हांसदा, सीपीआइएम के गोपिन सोरेन, बसपा के मरीयम मरांडी, समता पार्टी की लीली हांसदा, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमिन के पॉल सोरेन, दाउद मरांडी, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के अजीत मरांडी, लोकहित अधिकार पार्टी के विनोद कुमार मंडल, नवयुवक प्रगतिशील मोर्चा के मुंशी किस्कू, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिव के खलिफा किस्कू, निर्दलीय उम्मीदवार सह बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम, निर्दलीय प्रत्याशी नाथालियल माल्टो, निर्दलीय प्रत्याशी महेश पहाड़िया, निर्दलीय प्रत्याशी गंगाराम माल्टो, निर्दलीय प्रत्याशी दीपा टुडू, निर्दलीय प्रत्याशी सेवास्टियन हेंब्रम ने नामांकन दाखिल किया था.

राजमहल लोकसभा में कुल कितने हैं मतदाता

बता दें कि राजमहल लोकसभा क्षेत्र में कुल 1702033 मतदाता हैं. इसमें साहिबगंज जिला से ही मतदाता की संख्या 860254 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 433755 व महिलाओं की 427094 एवं थर्ड ट्रांसजेंडर की संख्या पांच है. वहीं, पाकुड़ क्षेत्र के अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 841179 है, जिनमें पुरुषों की संख्या 416158 व महिला 425019. वहीं थर्ड ट्रांसजेंडर की संख्या 02 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें