11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand : जैप-9 के जवान की गोली मार हत्या, लोगों ने मुख्य सड़क किया जाम

नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरुगढ़, पुरानी एसपी कोठी के निकट रंगोली रेस्टोरेंट समीप घात लगाए बैठे 4 अपराधियों ने ड्यूटी के बाद एक समारोह से घर लौट रहे जैप 09 के जवान को गोली मार दी. मामले की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन ने घायल को सदर अस्पताल ले गए. जहां मृत घोषित कर दिया.

Jharkhand News : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरुगढ़, पुरानी एसपी कोठी के निकट रंगोली रेस्टोरेंट समीप घात लगाए बैठे 4 अपराधियों ने ड्यूटी के बाद एक समारोह से घर लौट रहे जैप 09 के जवान को गोली मार दी. मामले की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन ने घायल को सदर अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सक डॉ कृष्णा ने राकेश ओझा को मृत घोषित कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुरानी साहिबगंज निवासी राकेश ओझा उर्फ गुड्डू (26) जैप-9 आरक्षी 858 में कार्यरत था, पिता बासुदेव ओझा ड्यूटी के बाद रात लगभग 9:45 बजे कमलटोला में एक समारोह से शामिल हो कर घर जा रहे थे. इस बीच पुरानी एसपी कोठी मोड़ के समीप घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसे गोली मार दी.

डीसी-एसपी ने ली घटना की जानकारी

वारदात की जानकारी मिलते ही डीसी रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, एनडीसी संजय कुमार सहित अन्य सदर अस्पताल पहुंच वारदात की जानकारी ली. डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि पुलिस जल्द ही अपराधियों को दबोच लेगी. इधर एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. साथ ही घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की. पुलिस ने घटना स्थल से 2 खोका व एक अपराधी का सफेद रंग का शर्ट बरामद किया है. एसपी ने घटनास्थल के आसपास घरों व दुकानों में सीसीटीवी खंगालने का निर्देश दिया.

नगर थाना ने आरोपी के घर की छापेमारी

एसपी के निर्देश के बाद सदर इंस्पेक्टर शशिभूषण, नगर थाना प्रभारी धर्मपाल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने दलबल के साथ पुरानी साहिबगंज निवासी आरोपी लालबाबू यादव, सोनू यादव पिता रामजी यादव के बथान व घर पर छापामारी की. पुलिस ने बथान से एक डायरी, अपराधियों की फोटो व अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस के अनुसार वारदात में 4 अपराधी शामिल थे, जिसमें से 2 अज्ञात हैं.

ऐसे घटी घटना

पुलिस के अनुसार राकेश ओझा ड्यूटी से अपनी बाइक जेएच 18 जे 8021 से कमल टोला से एक समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे. तभी चार अपराधियों ने उसे घेर लिया. अपराधियों से बहस के बीच राकेश ने अपने भाई ज्ञान प्रकाश ओझा को फोन कर मामले की जानकारी दी. इस बीच जैसे ही ज्ञान प्रकाश स्कूटी संख्या जेएच 18 बी 5620 से वहां पहुंचे अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. ज्ञान ओझा ने किसी तरह जान बचाई. भाई पर गोली चलते हुए देख जैप-9 जवान राकेश ओझा अपराधियों से भिड़ गए. इस दौरान एक अपराधी को उन्होंने दबोच लिया, गुत्थम गुत्थी में अपराधी का शर्ट फट गया. इस बीच तीन अपराधी भी वहां पहुंच राकेश से उलझ गए. फिर अपराधियों ने गोली चला दी. अपराधियों ने राकेश के सिर पर गोली मार दी. इसके बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गए. बताते चलें कि राकेश के पिता ज़िला पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद से रिटायर हुए हैं. वहीं राकेश का एक भाई रत्नेश ओझा पुलिस विभाग में गोड्डा में पदस्थापित हैं. जबकि एक भाई ऋषि ओझा आर्मी में हैं. वहीं राकेश के 3 भाई पढ़ाई कर रहे हैं. राकेश सभी भाइयों में बड़ा था. उसकी पत्नी व एक पुत्री रांची में रहते हैं.

मुख्य सड़क को ग्रामीणों ने किया जाम

पुरानी साहिबगंज निवासी जैप 09 के आरक्षी संख्या 858 राकेश ओझा उर्फ गुड्डू ओझा के हत्या मामले में पुरानी साहिबगंज के दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और न्याय की गुहार लगाई. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के निर्मम हत्या समाज के लिए ही नहीं बल्कि कानून और देश के लिए भी गलत है. इसलिए ऐसे अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए. इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस निरीक्षक धर्मपाल कुमार अपने पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों को समझाने बुझाने का काम किया. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह 6:30 बजे से ही खबर लिखे जाने तक सड़क जाम थी. वही सड़क जाम की सूचना उपायुक्त पुलिस अधीक्षक समेत सभी आला अधिकारियों को दे दी गई है.

रिपोर्ट : इमरान

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel