साहिबगंज. साहिबगंज शहर लंबे समय से जाम की समस्या से जूझता रहा है. स्थानीय लोगों की मांग और रेल प्रशासन की पहल पर समस्या का निदान होने की किरण दिखायी देने लगी है. दरअसल, शहर के बीचोंबीच चैती दुर्गा के निकट ब्रिज नंबर 349 पर फुटओवर ब्रिज बनाने से निश्चित रूप से लोगों को शहर की मुख्य समस्या सड़क जाम से निजात मिल जाएगी. सबसे बड़ी बात यह है कि टमटम स्टैंड के निकट झरना पुल पर रोजाना आवागमन के दौरान लगने वाली लंबी घंटों वाली जाम से मुक्ति मिलेगी. पुल का वैकल्पिक आरओबी ब्रिज संख्या 349 हो सकता है. इसलिए इस नजरिया से भी लोग पुल के निर्माण की बात को मान रहे हैं और यह खबर छपने के बाद पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. मालूम हो कि 2021 में स्थानीय लोगों ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर ब्रिज निर्माण की मांग की थी. वहीं दूसरी ओर जाम की समस्या को लेकर जिला प्रशासन भी अब तक कई पहल कर चुकी है. इसमें सर्वप्रथम झरना पुल का विस्तार करने पर रेल प्रशासन से लंबी बातचीत भी कर चुकी है. इसी क्रम में टमटम स्टैंड के पास नाला के ऊपर एक पुल का निर्माण भी जिला प्रशासन द्वारा कराया गया है. इधर, इस संबंध में रेलवे के सहायक अभियंता वेदव्यास शरण से जब बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया कि ब्रिज संख्या-349 को लेकर टेक्निकल वर्क किया जा रहा है. जॉइंट रिपोर्ट बनाया जाएगा, उसके बाद प्रक्रिया तेज होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है