18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ करोड़ की लागत से बने साइंस सेंटर का डीसी ने किया उदघाटन, 10 रुपये लगेगा टिकट

खगोलीय चमत्कारों व विज्ञान में नवीनतम अन्वेषण के बारे में लोगों को मिलेगी जानकारी

साहिबगंज. साइंस के क्षेत्र में जिले को और अधिक उन्नतशील बनाने के उद्देश्य से कोलकाता और पटना जैसे शहरों की तर्ज पर साहिबगंज में भी एक भव्य साइंस सेंटर का निर्माण किया गया है. इसका उदघाटन डीसी हेमंत सती ने शुक्रवार को फीता काटकर व नारियल फोड़कर उदघाटन के बाद कहीं. उन्होंने कहा कि डीएमएफटी फंड से एक करोड 47 लाख 50 हजार रुपये की लागत से जिला प्रशासन की ओर से साइंस सेंटर का निर्माण शहर के सिदो-कान्हू स्टेडियम के समीप पूर्व के जवाहर नवोदय विद्यालय भवन में किया गया है. प्रतिदिन सुबह 8 से संध्या 6 बजे तक सेंटर चलेगा. 10 रुपये टिकट का दर रखा गया है. उन्होंने कहा कि यहां पहुंचने वालों को एक खास अनुभव मिलेगा. क्योंकि छात्रों, परिवारों और विज्ञान प्रेमियों को ध्यान रखते हुए इसे आठ अलग-अलग कमरों में तैयार किया गया है. स्पेस रूम में सितारों को छूने से लेकर खनिज गैलरी में पृथ्वी के खजाने का अनावरण करने तक, हर कमरा विज्ञान और तकनीकी का एक अनूठा दृष्टिकोण प्रदान करता है. इंटरएक्टिव प्रदर्शन, लाइव डेमो, और वर्कशॉप्स सीखने के साथ-साथ इस मज़ेदार और यादगार बनायेगा. साइंस में रुचि रखने वाले बच्चे इस साइंस सेंटर में विज्ञान से संबंधित अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पा सकेंगे. यहां 30 बच्चे एक साथ बैठकर विज्ञान से संबंधित जानकारी हासिल कर सकेंगे. साइंस सेंटर के माध्यम से घटनाओं, नियमों, सिद्धांतो को समझना एवं बच्चों में एक समझ विकसित करना भी एक महत्वपूर्ण उद्देश्य होगा. फिलहाल झारखंड के साहिबगंज एवं गुमला जिले में इस प्रकार के साइंस सेंटर का निर्माण करवाया गया है. यहां पहुंचने वाले बच्चों एवं लोगों को साइंस से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान हो पाएगा. इस अवसर पर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, नप प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह, डीइओ डॉ दुर्गानंद झा, डीएसइ कुमार हर्ष, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्राएं, डीएमएफटी के नवीन कुमार, पंकज कुमार, मनीष कुमार, सद्दाम, दीपक सहित कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे. डीसी ने किया इनडोर स्टेडियम सोलर लाइट का उद्घाटन फोटो नं 28 एसबीजी 4 है कैप्सन – शुक्रवार को उदघाटन करते डीसी संवाददाता, साहिबगंज डीसी हेमंत सती ने शुक्रवार को इनडोर स्टेडियम में सौर ऊर्जा से संचालित सोलर लाइट का भी उद्घाटन किया. सोलर लाइट के लगने से स्टेडियम में ऊर्जा की बचत होगी और पर्यावरण को संरक्षित करने में मदद मिलेगी. 25 केडब्ल्यू ऑफ ग्रीड सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन जिला खेल कार्यालय में किया गया, जिसका लाभ जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय, चांद भैरव इनडोर स्टेडियम, आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र, सिदो कान्हू स्टेडियम साहिबगंज को मिलना शुरू हो गया. मौके पर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, जिला नियोजन पदाधिकारी अनूप कुमार, नप प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह, प्रशिक्षक योगेश यादव सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें