10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खलियान में रखे दो दर्जन से अधिक किसानों के रबी फसल जलकर राख

पतना अंतर्गत लखीपुर पंचायत के बड़ा महागामा की घटना

पतना. अंचल क्षेत्र के लखीपुर पंचायत के बड़ा महागामा गांव में मंगलवार दोपहर दिल दहला देने वाली घटना घटी. गांव के बाहर स्थित खलिहान में रखी रबी फसल अचानक आग की लपटों में समा गई. तेज हवा के कारण आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते दर्जनों किसानों की मेहनत राख में तब्दील हो गई. लाखों की फसल जलकर खाक हो गई, जिससे किसानों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. आग लगने की खबर सुनते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी. सभी लोग आग बुझाने के लिए मौके पर दौड़ पड़े, लेकिन तेज हवा की वजह से आग ने पूरे खलिहान को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने पंपिंग सेट और अन्य संसाधनों की मदद से घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सैकड़ों मन अनाज राख में तब्दील हो चुका था. विद्युत तार की चिंगारी बनी तबाही की वजह ग्रामीणों के अनुसार, यह आग 11,000 वोल्ट के बिजली तार से निकली चिंगारी के कारण लगी. हालांकि, प्रशासन अब इसकी जांच में जुटा है. अगले ही दिन, मिनोती मरांडी, भोगन हेम्ब्रम, चरण सोरेन, लखन सोरेन, सामू हांसदा, सुनील टुडु, लखन मुर्मू, अम्पा मुर्मू, लीलमुनी मुर्मू, जोबा सोरेन, सोना हांसदा सहित तीन दर्जन से अधिक किसान प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने बीडीओ सह सीओ कुमार दिवेश द्विवेदी को अपनी आपबीती सुनाई और मुआवजे की मांग की. किसानों ने कहा कि उनकी पूरी जीविका खेती पर निर्भर है और फसल जलने से वे बड़े आर्थिक संकट में आ गए हैं. चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, दो घर सहित हजारों का नुकसान उधवा. राधानगर थाना क्षेत्र के अमानत दियारा पंचायत अंतर्गत कटहली टोला में खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गयी. इस घटना में दो घर, बाइक समेत घरेलू सामान जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार कटहली टोला निवासी तजामुल शेख की पत्नी राबी बीवी रसोईघर में सेहरी का भोजन बना रही थी. इसी बीच चूल्हे से निकाली चिंगारी लकड़ी पर जा गिरी. पछुआ हवा चलने के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे पड़ोसी मुमताज शेख के घर को भी चपेट में ले लिया. इसमें दो घर जलकर राख हो गया. आगलगी की खबर सुनते ही गांव में अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पीड़ित तजामुल शेख ने बताया कि अगलगी की घटना में एक घर, मोटरसाइकिल, बिस्तर, कपड़ा, नकदी 50 हजार जलकर राख हो गया. वहीं पीड़ित मुमताज शेख ने बताया कि अगलगी की घटना में एक घर, बिस्तर, कपड़ा सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. उधर, घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि कादिर शेख घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की मदद का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel