पतना. रांगा थाना क्षेत्र के रांगा चौक पर शनिवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतना की पांच सफाई स्वास्थ्य कर्मी घायल हो गयी. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एक्स-रे हेतु बरहेट के प्रेम ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया. शनिवार की दोपहर करीब 11 बजे पतना सीएचसी में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी सुमित्रा मुर्मू (25), एलिजाबेथ (32), लक्खी मालतो (40), देवल बास्की (26) व अनीता मालतो (30) सफाई कार्य हेतु आयुष्मान आरोग्य मंदिर लखीपुर टोटो से जा रही थी. इसी दौरान अस्पताल से बाहर निकलने पर रांगा चौक के मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे एक टोटो (गैस वाला) से उसकी टक्कर हो गई. उक्त दुर्घटना में टोटो पर सवार पांचों सफाई कर्मी घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिये तुरंत स्थानीय ग्रामीणों ने सीएचसी पतना पहुंचा. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ समसुल हक ने बताया कि उक्त दुर्घटना में पांचो स्वास्थ्य कर्मी गंभीर रूप से घायल हुये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

