GRP Big Action In Sahibganj: बरहरवा (साहिबगंज), विकास जायसवाल-साहिबगंज जिले के बरहरवा रेलवे स्टेशन पर बरहरवा जीआरपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 लाख 12 हजार रुपए के जाली नोट के साथ पंजाब के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर बरहरवा के मिर्जापुर से एक युवक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इस संबंध में बरहरवा जीआरपी कार्यालय में सब इंस्पेक्टर बुद्धेश्वर उरांव में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की शाम बरहरवा रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध गतिविधि करते दो युवकों को शक के आधार पर जीआरपी ने पकड़कर पूछताछ की. दोनों के पास से 2 बैग भी पुलिस ने बरामद किए. बैग की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में 500 के नोट निकले. जांच करने पर सभी नोट जाली पाए गए.
पंजाब में कहां के हैं गिरफ्तार तस्कर?
गिरफ्तार जाली नोट तस्करों में एक पंजाब के लुधियाना थाना दिवा रोड गली नंबर 7 निवासी राम सिंह का बेटा तीरथ सिंह है. उसके बैग से 2 लाख 14 हजार रुपए के जाली नोट जब्त किए गए. दूसरा तस्कर पंजाब के लुधियाना थाना बर्धमान के विश्वकर्मा नगर ताजपुर रोड निवासी मनमोहन सिंह का बेटा इंद्रजीत सिंह है. उसके बैग से 1 लाख 98 हजार रुपए के जाली नोट बरामद किए गए. सभी जाली नोट 500 रुपए के थे.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Red Alert: झारखंड में आंधी के साथ होनेवाली है बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात का रेड अलर्ट
सप्लायर विप्लव घोष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
पूछताछ में दोनों ने बताया कि जाली नोट बरहरवा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर नयन टोला निवासी कालू घोष के घर से उन्होंने लाया है. उसका सप्लायर कालू घोष का रिश्तेदार है. पुलिस ने बरहरवा के मिर्जापुर में छापेमारी कर कालू घोष को पूछताछ के लिए हिरासत लिया. पूछताछ में कालू घोष ने बताया कि पश्चिम बंगाल के फरक्का निवासी विप्लव घोष ने ही जाली नोट लाकर पंजाब के दोनों युवकों को दिया है. विप्लव घोष उनका रिश्तेदार है. फिलहाल पुलिस ने पंजाब के दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पश्चिम बंगाल के फरक्का निवासी विप्लव घोष की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इस मामले के खुलासे में एसआई बुद्धेश्वर उरांव, एएसआई मंसू मरांडी, कमलेश कुमार, गौरी शंकर पासवान, अनिल सोरेन, वरुण कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित अन्य शामिल थे.
ये भी पढ़ें: Japanese Miyazaki Mango: झारखंड में ढाई लाख रुपए किलोवाले आम की हो रही खेती, क्यों है इतना महंगा?
ये भी पढ़ें: झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अभियान होगा और तेज, चाईबासा में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बढ़ाया जवानों का हौसला