राजमहल/मंगलहाट. राजमहल प्रखंड क्षेत्र के डेढ़गामा गांव में गुरुवार को युवा क्रिकेट क्लब की ओर से शॉर्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस खेल में 16 टीमों ने भाग लिया. इस दौरान कन्हैयास्थान, मुन्नापटाल, टेकबथान, सरकंडा, मसकलैया, महाराजपुर, तालझारी, तीनपहाड़ विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने खेल में भाग लिया. इस दौरान मंगलहाट (टेकबथान) और तीनपहाड़ फाइनल मुकाबले में पहुंची. जहां तीनपहाड़ ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला लिया. तीनपहाड़ टीम ने 45 रन बनाकर मंगलहाट (टेकबथान) को 46 रन बनाने का लक्ष्य दिया. जहां तीनपहाड़ ने मंगलहाट (टेकबथान) टीम को 35 रन पर ही ऑल आउट कर 11 रनों से पराजित कर विजेता का स्थान हासिल किया. क्लब की ओर से विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं कप तथा विजेता प्रतिभागी को 10 किलो खस्सी एवं उपविजेता प्रतिभागी को 6 किलो खस्सी की रकम से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि भाजपा उपाध्यक्ष राजेश मंडल, झामुमो प्रखंड सचिव सह सैदपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद मंडल, युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव, महासिंहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुभाष चंद्र दास, अजय दास, बिंदेश्वरी यादव, सुरेश मंडल, फेकन मंडल सहित अन्य क्लब के सदस्य एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है