राजमहल1 थाना दिवस पर शनिवार को राजमहल थाना परिसर में भूमि विवाद से जुड़े 4 मामलों में सुनवाई हुई सीओ सह प्रभारी बीडीओ मो यूसुफ की अध्यक्षता में कागजातों तथा आपसी सहमति के आधार पर भूमि विवाद के निपटारा का प्रयास किया गया इस दौरान जमीन विवाद के कई मामले आए जिसमें कुछ का ऑन द स्पॉट फैसला किया गया, वहीं कई मामलों में अगली तारीख दे दी गई थाना क्षेत्र के दर्जनों लोग अपनी-अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं को लेकर पहुंचे थे कई मामलों में पर्याप्त साक्ष्य नहीं रहने के कारण मामले की आगे सुनवाई के लिये कहा गया मौके पर पुलिस पदाधिकारी गण, अंचल कर्मी एवं न्याय प्रार्थी गण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है