प्रतिनिधि, बरहरवा.
किसानों को प्रोत्साहित करने और क्षेत्र में बागवानी के महत्व को उजागर करने के उद्देश्य से प्रखंड मुख्यालय में पहली बार आम महोत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. इस ऐतिहासिक पहल ने न सिर्फ स्थानीय किसानों में नई जागरूकता जगाई, बल्कि उन्हें मंच पर सम्मानित भी किया गया. बेहतर आम उत्पादन करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे अन्य किसानों को भी प्रेरणा मिली. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर, वरिष्ठ नेता अब्दुल कादिर, प्रखंड प्रमुख सुशीला हांसदा, उप प्रमुख अब्दुल कादिर सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. जनप्रतिनिधियों ने इस सराहनीय आयोजन के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजन किसानों की मेहनत को सम्मान देने का माध्यम बनते हैं. महोत्सव की शुरुआत डीडीसी सतीश चंद्रा के स्वागत के साथ हुई, जिन्हें पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाज से सम्मानित किया गया. डीडीसी ने स्वयं किसानों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और आम की विभिन्न प्रजातियों को देखकर प्रसन्नता जताई. उन्होंने किसानों से आम की खेती, उत्पादन लागत और लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी ली. डीडीसी ने संबोधन के दौरान कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत यदि किसान योजनाबद्ध तरीके से आम बागवानी करें, तो आने वाले वर्षों में उन्हें अच्छा लाभ मिलेगा. उन्होंने सुझाव दिया कि सिंचाई की समस्या वाले क्षेत्रों में बिरसा सिंचाई कूप योजना के तहत कुएं खुदवाकर खेतों की सिंचाई की जा सकती है. उन्होंने किसानों से मनरेगा की अन्य योजनाओं की जानकारी लेकर उसका लाभ उठाने की भी अपील की.पहली बार लगी प्रदर्शनी से किसानों में उत्साह
किसानों ने भी इस आयोजन को लेकर उत्साह प्रकट किया. देवला किस्कु, इसोफ शेख, एस अली खान सहित अन्य किसानों ने बताया कि आम की खेती में वे वर्षों से मेहनत कर रहे हैं, लेकिन अब जाकर उनकी मेहनत को सराहना मिली है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से यह स्पष्ट हुआ कि बरहरवा क्षेत्र में भी आम की कई बेहतरीन किस्में उगाई जा रही हैं, जिन्हें अब तक लोग नहीं जानते थे. इस महोत्सव ने किसानों को एक नई पहचान देने के साथ-साथ भविष्य में आम व्यवसाय को भी एक नई दिशा देने का संकेत दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है