एक अगस्त को सैफुद्दीन शेख नामक व्यक्ति के फेसबुक पेज पर वायरल हुआ था पोस्ट पोस्ट में मुखिया और विक्रम नामक व्यक्ति के बीच व्हाट्सएप में पूजा के दिन सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का था चैट पुलिस ने आरोपियों को बुलाकर जब्त किये फोन, कार्रवाई की तैयारी प्रतिनिधि, उधवा. राधानगर थाना क्षेत्र के अतापुर नौपाड़ा में दुर्गा पूजा मेला के दौरान सांप्रदायिक दंगा भड़काने की साजिश के आरोप में चांदशहर पंचायत के मुखिया मो. मुस्तकीम समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज के बयान पर कांड संख्या 424/25 दर्ज हुआ है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, 1 अगस्त को सैफुद्दीन शेख नामक व्यक्ति के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट वायरल हुई थी. वायरल पोस्ट में पंचायत के मुखिया मो. मुस्तकीम और विक्रम नामक व्यक्ति के बीच व्हाट्सएप पर पूजा के दिन सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की बातचीत थी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने कार्रवाई करते हुए मुखिया मो मुस्तकीम, विक्रम साहा समेत अन्य लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया और उनके मोबाइल फोन जब्त कर जांच के लिए भेजे. जांच रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपने बयान पर प्राथमिकी दर्ज की और मामले की जांच कर रही है. क्या कहती है पुलिस मामले में मुखिया मो.मुस्तकीम,विक्रम साहा सहित चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है. अमर कुमार मिंज, थाना प्रभारी, राधानगर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

