तालझारी.अंचल क्षेत्र के महाराजपुर के निचले इलाकों में गंगा नदी का पानी प्रवेश कर गया है. इसकी जानकारी मिलते ही शनिवार को कल्याणी पंचायत के मोहनलाल मरांडी, वार्ड सदस्य मनोज कुमार शर्मा, विक्की कुमार गुप्ता, पंचायत सहायक सुजय कुमार पंडित, अब्दुल रहीम सहित अन्य स्थानीय प्रतिनिधियों ने महाराजपुर बाजार, मीना बाजार, महाराजपुर, मेहदीपूर आदि गांवों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गंगा का पानी महाराजपुर के निचले क्षेत्रों में प्रवेश कर गया है. महाराजपुर यज्ञशाला पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी है. इसके अलावा महाराजपुर बाजार क्षेत्र के लगभग 150 घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. मीनार और मेहदीपूर गांव में भी पानी भर गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही, दैनिक कार्यों पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है. बताया गया कि महाराजपुर बाजार के राजबली चौधरी, मो. आलम, नरेश महतो, कैलाश चौधरी, संजय महतो, प्रज्ञानंद चौधरी सहित कई घरों में बाढ़ का पानी भर गया है. वहीं मीना बाजार के मनोज शर्मा, मुनीलाल तांती, विजय तांती, सूरज मंडल, जगदीश मंडल, पल्टू यादव, काशी मंडल और मेहदीपूर के सिरोफिना बास्की, मंगल सोरेन आदि के घर भी बाढ़ से प्रभावित हैं. मोहनलाल मरांडी और वार्ड सदस्य मनोज कुमार शर्मा ने बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण करने के पश्चात प्रशासन से शीघ्र राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने तिरपाल की भी मांग की है, ताकि बाढ़ प्रभावित लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लेकर सुरक्षित रह सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

