साहिबगंज. झारखंड मजदूर संघ (प्रजातांत्रिक) द्वारा जिला स्तरीय संगठनात्मक मजबूती हेतु संघ के जिला अध्यक्ष मिथुन यादव की अध्यक्षता में बुधवार को शहर के मछुआ सोसायटी के सभागार में बैठक हुई. इसमें संघ के केंद्रीय महामंत्री राजकुमार यादव द्वारा राज्य के मजदूरों की समस्या कम वेतन, असुरक्षित कार्यस्थल, समाज में सुरक्षा की कमी तथा न्यूनतम मजदूरी आदि पर चर्चा करते हुए मजदूरों के स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने वाले अस्पताल और उनके बच्चों के लिए शिक्षा लाभ प्राप्ति वाले विद्यालय की बदहाल व्यवस्था व शिक्षकों की कमी की भी भर्त्सना की गयी. आदम जन जाति व पहाड़िया समाज के दयनीय व दिशाहीन स्थिति पर भी संवेदना व्यक्त करते हुए सदस्यों को उक्त समाज में जागरूकता लाने पर काम करने को लेकर प्रोत्साहित किया गया. महामंत्री द्वारा 25 सदस्यों वाली जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय चयनित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. फिर जिले के सभी प्रखंडों में बैठक 17 से 25 मई तक लगातार रखते हुए प्रखंड स्तरीय बैठक की कार्यवाही को पूरा किया जाएगा. इसका आगाज राजमहल प्रखंड से होगी. आदम जनजाति पहाड़िया समाज से बेंजामिन मालतो के साथ-साथ आज की बैठक में सुरजा, जसवा, लक्ष्मण, मसी आदि कई लोगों ने संघ में योगदान देने का संकल्प लिया. इस बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष फूल कुमारी देवी के साथ-साथ जिला कार्यकारी अध्यक्ष दाम बसु, उपाध्यक्ष मनोज सोरेन, विपिन कुमार पंकज, शिवलाल ठाकुर, जिला महामंत्री मो इमाम विश्वास, संयुक्त मंत्री मो राजा मुराद, सहायक मंत्री मिथुन राजवंशी, मोनिका देवी, पौलुस गुरु जी टुडू, कार्यालय मंत्री मोहम्मद जावेद अख्तर, कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता, संगठन मंत्री बिरबल मंडल, सदस्य वर्णावास मरांडी, परवेज अंसारी, पंकज ठाकुर, अजिमुद्दीन नादाव, ममता पासवान, लपसा हांसदा, मोकर्म शेख, मीना साहा, उदय कुमार मंडल, दिब्या हांसदा, शकुंतला दास, निखिल यादव आदि जिला कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है