बरहरवा. मालदा रेल मंडल अंतर्गत बरहरवा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण मंगलवार को मालदा रेल मंडल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता ने किया. इस दौरान उन्होंने बरहरवा पत्थर लोडिंग साइट का निरीक्षण भी किया. चल रहे कार्यों और उसकी प्रगति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने साइडिंग में सुरक्षा के उपायों पर ध्यान देने और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की बात कही. इसके बाद डीआरएम ने बरहरवा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पार्किंग स्थल, रनिंग रूम, सिग्नल रूम, टिकट घर, यात्री प्रतीक्षालय, प्लेटफॉर्म समेत अन्य का मुआयना किया. स्टेशन सुपरिटेंडेंट समेत अन्य अधिकारियों को रनिंग रूम में लोको पायलेट, गार्ड सहित अन्य कर्मियों के लिए सुविधाओं को और दुरुस्त करने, साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने का निर्देश दिया. वहीं, पूर्वी फाटक के पास प्लेटफॉर्म पर गिट्टी रखे जाने तथा गंदगी फैले रहने पर डीआरएम ने मौजूद अधिकारियों को फटकारा एवं स्टेशन परिसर में स्वच्छता बनाये रखने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने नियमित टिकट जांच अभियान, आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध जांच अभियान चलाने, यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखने, स्टेशन परिसर में समुचित रोशनी, पेयजल समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुचारु रूप से संचालित करने का निर्देश दिया. मौके पर डीसीएम कार्तिक सिंह, स्टेशन अधीक्षक निरंजन गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे. 50 लोगों से वसूला गया 13 हजार का जुर्माना डीआरएम के निरीक्षण को लेकर स्टेशन की व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त थी. इस दौरान स्टेशन पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया. जहां बगैर टिकट यात्रा कर रहे करीब 50 यात्रियों से 13 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

