राजमहल. मालदा रेल मंडल के डीआरएम यतीश कुमार ने राजमहल रेलवे स्टेशन का शुक्रवार को निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि अमृत भारत योजना से राजमहल रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण कार्य संपन्न हुआ है. कार्य पूर्ण हो चुका है. जो भी कार्य में थोड़ी त्रुटि है, उसे पूर्ण करने के लिए संवेदक को दिशा-निर्देश दिया गया है. उन्होंने स्टेशन के प्लेटफार्म, शौचालय, प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी का प्रतीक्षालय का जायजा लिया. वहीं राजमहल स्टेशन के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही. उन्होंने स्थानीय ऐतिहासिक धरोहर के वॉल पेंटिंग को देखकर प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य धरोहर की भी चित्र को वॉल पेंटिंग कारण ताकि ऐतिहासिक और पर्यटन के लिए महत्व रखने वाला राजमहल में आने वाले पर्यटकों को सुविधा प्रदान हो सके. उन्होंने कहा कि जल्द ही अमृत भारत स्टेशन राजमहल का उद्घाटन किया जाएगा. उद्घाटन समारोह की तैयारी में कर्मी जुटे हुए हैं. मौके पर सीनियर डीइएनसी नीरज कुमार वर्मा, सीनियर डीसीएम मिस अंजन, पंकज कुमार, चंद्र कुमार पटेल, असीम कुमार कुल्लू, राजेंद्र कुमार व राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है