महाजनपट्टी में अंतरिक्ष थीम बना विशेष पंडाल बना आकर्षण का केंद्र

साहिबगंज (फाइल फोटो)
सजावट बच्चों के ज्ञान, विज्ञान के प्रति रुचि तथा नवाचार की सोच को दर्शाती है
साहिबगंज
चौक बाजार स्थित महाजनपट्टी में कुमार संघ के तत्वावधान में सरस्वती पूजा का भव्य एवं आकर्षक आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूजा पंडाल की विशेष सजावट अंतरिक्ष थीम पर आधारित रही, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बनी. इस अनूठी थीम को बच्चों ने अपनी मेहनत, कल्पनाशक्ति एवं रचनात्मक कौशल से स्वयं तैयार किया. अंतरिक्ष से जुड़े विविध मॉडल, ग्रह, रॉकेट एवं वैज्ञानिक अवधारणाओं को अत्यंत कलात्मक एवं आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. यह सजावट बच्चों के ज्ञान, विज्ञान के प्रति रुचि तथा नवाचार की सोच को दर्शाती है. इस विशेष अंतरिक्ष थीम को साकार करने में शुभम डोकानिया, सौरभ चोखानी, सक्षम चोखानी, दीपक अग्रवाल, यश तमाखूवाला, कीर्ति तमाखूवाला, हर्षित केशरी, प्रीति टिबरेवाल, रोहित पोद्दार, शिवम् शर्मा, सत्यम शर्मा, आदित्य शर्मा, अर्णव शर्मा, निखिल यादव, तेजस सिंह, सोनू कुमार, युवान टिबरेवाल, अंकित चौरसिया एवं निखिल टिबरेवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, अभिभावक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे. सभी ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कुमार संघ की ओर से समस्त भक्तजनों को सूचित किया गया कि सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर 24 जनवरी को दोपहर 3 बजे से खिचड़ी भोग का वितरण किया जाएगा. वहीं 25 जनवरी को संध्या 4 बजे मां सरस्वती के विसर्जन हेतु भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




