23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर डालसा ने किया जागरूकता कार्यक्रम

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर डालसा ने किया जागरूकता कार्यक्रम

संवाददाता, साहिबगंज. झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार तथा पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष अखिल कुमार के मार्गदर्शन में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों में व्यापक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि तंबाकू सेवन से मुंह का कैंसर, गले का कैंसर, फेफड़ों एवं पेट संबंधी गंभीर बीमारियों सहित कई अन्य घातक रोगों का खतरा बना रहता है. उन्होंने कहा कि तंबाकू की लत न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करती है, बल्कि उनके पूरे परिवार के जीवन को भी संकट में डाल देती है. इसके कारण आर्थिक हानि, शारीरिक पीड़ा और पारिवारिक समस्याएं उत्पन्न होती हैं. सचिव श्री भगत ने यह भी बताया कि तंबाकू एवं अन्य नशायुक्त पदार्थों का सेवन समाज में नकारात्मक दृष्टि से देखा जाता है और यह कानूनन अपराध की श्रेणी में भी आता है. ऐसे मादक पदार्थों के सेवन पर विधि द्वारा दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान है. उन्होंने यह भी बताया कि नशे की लत विशेष रूप से आम लोगों, श्रमिकों और निम्न आय वर्ग के लिए अत्यंत घातक सिद्ध होती है. यह उनके व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन को प्रभावित करती है. पारा लीगल वॉलंटियर्स – न्याय मित्रों द्वारा जिले के सुदूरवर्ती गांवों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आमजन को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया और दुष्परिणामों की जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel