21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा के क्षेत्र में जितना योगदान सरकारी संस्थानों का है उतना ही निजी का भी : हर्ष

संत टेरेसा एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

साहिबगंज. झरना कॉलोनी स्थित संत टेरेसा एकेडमी के प्रांगण में बीती शाम जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार विजेता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जैक अध्यक्ष डॉ प्रो अरविंद प्रसाद सिंह व जिला शिक्षा अधीक्षक हर्ष कुमार की गरिमामयी उपस्थिति आकर्षण का केंद्र रहा. कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथि प्रो सुबोध कुमार झा के स्वागत उद्बोधन से हुआ, जिसमें उन्होंने बताया कि जैक अध्यक्ष के रूप में डॉ प्रो अरविंद प्रसाद सिंह के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कर्तव्यनिष्ठा की वो लकीरें खींच दी है कि इससे पार करना अन्य के लिए एक चुनौती है. जिला शिक्षा अधीक्षक हर्ष कुमार का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने अपने युवा व कुशल नेतृत्व से जिला अंतर्गत आने वाले समस्त शिक्षाकर्मियों को ऊर्जावान बना दिया है. कार्यक्रम का संचालन करते हुए विशिष्ट अतिथि जाने-माने व्यंग्यकार सह सार्जेंट कुमार संजय की बातों ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. अपने उद्बोधन में जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जितना योगदान सरकारी स्कूलों का है, उतना ही योगदान निजी शिक्षण संस्थानों का भी है. उन्होंने संत टेरेसा एकेडमी के बच्चों की खूब तारीफ की. पूर्व जैक अध्यक्ष प्रो अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि संत टेरेसा एकेडमी के बच्चों के कला संस्कृति नृत्य-संगीत में इस प्रकार की अभिरुचि रखना, बताता है कि यहां के शिक्षकगण निश्चित रूप से पठन-पाठन के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों में भी योगदान देते हैं. कार्यक्रम में संत टेरेसा एकेडमी के विद्यार्थियों ने भाग लेकर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों की खूब तालियां बटोरीं. जिला शिक्षा अधीक्षक तथा पूर्व जैक अध्यक्ष ने सभी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया. संत टेरेसा एकेडमी के प्राचार्य विरेंद्र प्रसाद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन कर सभी अतिथियों को दिल के अंतःकरण से सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम में रेहाना परवीन, सना, अलिसा, तमन्ना, पिंकी खातून, अनिता सिंह, पुष्पा सिन्हा, कृति, ललिता, मधु सिन्हा, उदयकांत झा, लक्ष्मण तांती, सतनलाल पासवान व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel