साहिबगंज : कोरोनावायरस संक्रमण से निबटने के लिए भारत सरकार द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इस स्थित में जरूरतमंत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को राशन के लिए जद्दोजहद न करनी पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन ने राशन कार्डधारियों को घर में राशन उपलब्ध कराने के लिए एक विशेष टीम गठित की है. बीडीओ के नेतृत्व में मुखिया, एएनएम, ग्रामीण स्तरीय कर्मी तथा लेडी सुपरवाइजर के सहयोग से गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को घर-घर राशन उपलब्ध कराया जायेगा. यह टीम लोगों को राशन देना सुनिश्चित करेंगे तथा कोरोनोवायरस से संबंधित निगरानी भी रखेगी, ताकि लोगों की जरूरत पूरी होने के साथ-साथ लोग घरों में रहें और संक्रमण फैलने से रोका जा सके.
वरीय पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण
कोरोनावायरस संक्रमण से निबटने के लिए जिले के वरिय पदाधिकारियों ने सभी प्रखंडों का दौरा किया. वरिय पदाधिकारियों ने लॉकडाउन की अवधि में आमजनों के आवश्यकता को पूरा करने तथा अन्य समस्याओं से निपटारे के लिए बनाये गये कोषांगों की जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण में पदाधिकारियों ने क्वारेंटाइन सेंटर की जानकारी, राशन आपूर्ति के लिए दुकानों की जानकारी एवं उनकी उपलब्धता, अस्पताल में साफ सफाई एवं बेड की संख्या आदि की भी जानकारी ली.