साहिबगंज. शहर के टाउन हॉल व रिफ्यूजी कॉलोनी में एक सांड ने आठ से दस लोगों को घायल कर दिया. इसमें दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार एक रेबीज से ग्रसित सांड ने नगर क्षेत्र में 10 व्यक्तियों को घायल कर दिया. सूचना मिलने पर नगर प्रबंधक बिरेश कुमार के नेतृत्व में पशुपालन विभाग के कर्मी जितेंद्र कुमार, जैप -9 के बास्कीनाथ ठाकुर एवं नगर क्षेत्र के आम नागरिक अक्षय कुमार यादव, रवि कुमार साह ने रेस्क्यू रिफ्यूजी कॉलोनी टाउन हॉल के पीछे किया गया. अक्षय यादव घोड़ा पर सवार होकर रस्सी फेंक कर रस्सी से बांधकर नियंत्रण करना चाह रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिली. अक्षय यादव जमीन पर से रस्सी के सहारे नियंत्रण करना चाह रहे थे, लेकिन सांड ने उसे उठाकर बुरी तरह पटक दिया. इसमें वे घायल हो गये. अक्षय यादव उसके बावजूद हिम्मत नहीं हारे और पुनः भारी मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे बांध कर नियंत्रण किया गया. पशुपालन विभाग के जितेंद्र कुमार का भी इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा. तुरंत उसे नियंत्रण कर दवा देकर इलाज किया गया. आम जनों की जान मॉल की सुरक्षा एवं साहसिक कार्य के लिए नगर प्रबंधक द्वारा अक्षय यादव एवं रवि कुमार साह को 500-500 रुपये नकद पुरस्कार दिया गया. साथ ही वरीय पदाधिकारी से प्रशस्ति पत्र हेतु अनुशंसा भी करने की बात कही. नगर प्रबंधक द्वारा घायल अक्षय यादव को सदर अस्पताल साहिबगंज इलाज के लिए भेजा गया. उक्त रेस्क्यू एवं इलाज में विनोद कुमार मंडल व आम लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

