तालझारी. राजमहल प्रखंड अंतर्गत गदाई दियारा पंचायत भवन के समीप मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में प्रभात खबर पाठक संवाद कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया. इसमें समाज के बुद्धिजीवी व समाजसेवी शामिल हुए, जिसमें पंचायत भवन व पंचायत भवन जाने वाले रास्ते पर पुलिया निर्माण को लेकर चर्चा की गयी. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के निर्मित दो मंजिला पंचायत भवन जाने वाले रास्ते पर नाला में पुलिया निर्माण की मांग बीते आठ वर्षों से की जा रही है. इसकी सुध लेने के लिए जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी ने जरूरत नहीं समझी है. बताया कि गदाई दियारा पंचायत का क्षेत्र गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है, जो गंगा कटाव के कारण अधिकांश लोग महाराजपुर मुख्य सड़क और गंगा नदी के तट पर टोला आकर निवास कर रहे हैं. गांव से पंचायत भवन जाने वाले रास्ते में ही गंगा नदी से जुड़ा एक छोटा सा नाला पड़ता है. इस नाले में गर्मी के समय छोड़ लगभग सालों भर उक्त रास्ते के नाले में पानी भरा रहता है, जिससे लोगों को पंचायत भवन आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पंचायत भवन जाने वाले रास्ते के नाले पर पुलिया निर्माण हो जाने पर लोगों को इन समस्या से निजात मिल जाता. लोगों की उसी रास्ते से कृषि कार्य करने को लेकर प्रतिदिन आना-जाना रहता है. लोगों ने बताया कि पंचायत भवन तो बन गया, परंतु पंचायत भवन में ना पानी की व्यवस्था है और ना ही शौचालय की. पूर्व में पानी को लेकर बोरिंग की गयी थी, जिससे अब तक पानी सप्लाई नहीं हो सकी है. पानी व शौचालय जैसी व्यवस्था पंचायत भवन में नहीं रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पंचायत भवन में लोगों के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हो, इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है