प्रतिनिधि, मंडरो बीडीओ मेघनाथ उरांव की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा तथा 15वें वित्त आयोग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी. बीडीओ ने सभी आवास प्रभारियों को माहवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए आवास निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया. मनरेगा योजनाओं की समीक्षा के दौरान दीदी बाड़ी योजना, सिंचाई कूप, बिरसा हरित योजना सहित अन्य प्रमुख योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी तथा इनके क्रियान्वयन की प्रगति का आकलन किया गया. बैठक में बीपीओ अभिषेक आनंद, प्रभारी बीपीआरओ दयानंद प्रसाद, प्रभारी पंचायत सचिव रमेश कुमार, निकोलस मरांडी, लेखापाल ओमकुमार झा समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

