8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठंड से जनजीवन प्रभावित, अलाव बना सहारा

पांच दिनों में छह डिग्री गिरा पारा, पछिया हवा ने बढ़ायी कनकनी

साहिबगंज. जिले में शीतलहर के साथ कोहरे का कहर जारी है. पिछले पांच दिनों में छह डिग्री सेल्सियस तापमान गिर जाने के कारण ठंड के तेवर चढ़ गये हैं. वहीं तेज पछिया हवा ने भी परेशानी बढ़ा दी है. मंगलवार की अहले सुबह से कुहासे के कारण लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे. सुबह 10 बजे के बाद ही कोहरा पूरी तरह छूट पाया. इस दौरान स्कूल जानेवाले बच्चों व दिहाड़ी मजदूरों को काफी परेशानी हुई. एनएच-80 पर वाहनों की रफ्तार थम गयी थी. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस था. अलाव का सहारा लेकर लोग ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं. ठंड के कारण शाम छह बजे ही बाजार में सन्नाटा पसर गया. सुबह की सैर करने आनेवाले लोगों की संख्या में भी धीरे-धीरे कम होने लगी है. ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या भी बदलने लगे हैं. चिकित्सा प्रभारी डॉ महमूद आलम ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चों को ठंड से बचाना चाहिए. इस तरह के मौसम में सर्दी व खासी होने की संभावना बढ़ जाती है. इसमें बच्चे व बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित होते हैं. क्योंकि इस समय छोटे बच्चों को निमोनिया का खतरा रहता है. बच्चों को जहां तक हो सके ठंड से बचायें, उन्हें दोपहर के समय धूप में एक-दो घंटे तक रखें. इससे शरीर में विटामिन डी की पर्याप्त मात्रा मिलती है. शहर के चौक-चौराहों पर जलेगा अलाव : डीसी जिले में अचानक बढ़े ठंड को देखते हुए डीसी हेमंत सती ने सभी सीओ को अपने-अपने क्षेत्रों के चौक चौराहों पर अलाव जलाने का निर्देश दिया. जिले में ठंड से किसी भी व्यक्ति का नुकसान नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है. सरकार द्वारा गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया है. कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार मालदा साहिबगंज रेलखंड के बीच मंगलवार को कोहरे के कारण कई ट्रेनें विलंब से चल रही है. रेलवे के अनुसार 14056 डाउन दिल्ली-डिब्रुगढ़ ब्राह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय से पांच घंटे विलंब से चली. हावड़ा-जयनगर बरौनी पैसेंजर तीन घंटे विलंब से चली. मालदा जमालपुर इंटरसिटी एक घंटा विलंब से चली. भागलपुर-आजिमगंज कटवा पैसेंजर दो घंटे, वनांचल ट्रेन तीन घंटे विलंब से चली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel