साहिबगंज. नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्रीन होटल के समीप एक शराब दुकान में मारपीट और पैसे छीनने की घटना सामने आई है. इस संबंध में दुकान के कर्मचारी बंटी कुमार सिंह ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित ने बताया कि वह अपनी दुकान पर कार्यरत था, तभी मुरली कुमार अपने सहयोगियों छोटू यादव और अमित यादव के साथ दुकान पर आया. तीनों ने दुकान के अंदर घुसकर दो बोतल शराब उठा ली. जब उनसे पैसे मांगे गए तो वे गाली-गलौज करने लगे. पीड़ित ने विरोध किया, लेकिन इसके बावजूद आरोपियों ने दुकान में घुसकर मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान दुकान के गल्ले से लगभग 70 हजार रुपये निकाल लिए गए. मारपीट करते हुए तीनों बाहर निकल गए और जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी. घटना से पीड़ित भयभीत है और उसने थाना प्रभारी से उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है. थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुका है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. घटना को लेकर आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में भी चिंता का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

