प्रतिनिधि, मंडरो. प्रखंड के कौडीखुटाैना पंचायत अन्तर्गत पहाड़पुर स्थित जेएसएलपीएस से क्लस्टर परिसर में शनिवार को झारखंड राज्य आजीविका का मिशन जेएसेलपीएस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स के प्रचार- प्रसार को लेकर विशेष अभियान का आयोजन बीपीएम ब्रह्मानंद महतो के नेतृत्व में बीएपी गुंजन कुमारी की उपस्थिति में. किया गया वहीं जानकारी देते हुए बीएपी गुंजन कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सखी मंडल से जुड़ी प्रेरक कहानियां, सरकारी योजनाओं और अन्य महत्वपूर्ण जानकारीयों को आम लोगों तक पहुंचना है. कार्यक्रम के दौरान जेएस एलपीएस के फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म की विस्तृत जानकारी दी गई. वहि सीसी प्रमोद कुमार ने महिलाओं को जानकारी देते हुए कहा की जेएसएलपीएस के सोशल मीडिया चैनल्स से जुड़ने से न केवल जानकारी मिलेगी, बल्कि यह एक ऐसा मंच भी है जहां महिलाएं अपनी सफल की कहानियां साझा कर सकेंगी. मौके पर जेएसएलपीएस के सीसी देवाशीष कुमार, सत्यम कुमार के अलावा सखी मंडल की दीदी गुंजन कुमारी, विभा मिश्रा,सोनी कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है