पतना. विश्व आदिवासी दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. महिला कॉलेज के समीप आदिवासी जागवार बैसी के द्वारा मैराथन दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बाइक रैली आदि का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम प्रातः रांगा थाना के समीप पिलचु हड़ाम-पिलचु बुढ़ी प्रतिमा स्थल के समीप से 10 किलोमीटर मैराथन दौड़ की गयी. जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि रांगा के नायकी बाबा ने किया. 10 किलोमीटर के इस दौड़ में रांची, दुमका, साहिबगंज, गोड्डा एवं पाकुड़ के दर्जनों धावकों ने हिस्सा लिया. जिसमें प्रथम स्थान पर दुमका के रंजीत टुडु, द्वितीय स्थान पर केशरो के सोनोत मरांडी एवं तृतीय स्थान पर दुमका के ही ब्रेनट्यूस मरांडी रहे. मैराथन के पश्चात लोगों ने बाइक रैली निकाली. जो पतना चौक केंदुआ, शिवापहाड़, दुर्गापुर, शहरी, लखीपुर, इमली चौक, रांगा थाना, तलबड़िया होते हुये पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंची. मौके पर भूषण किस्कू, लायुस हांसदा, हीरालाल मरांडी, मनोज टुडु, संटु किस्कू, रमेश हेम्ब्रम, बेंजामिन हेम्ब्रम, रवि बेसरा, मरकुस हेम्ब्रम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

