प्रतिनिधि, बरहरवा: नगर के छाताडंगाल स्थित मध्य विद्यालय रतनपुर में मंगलवार को कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के 20 विद्यालयों के अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. भाग लेने वाले विद्यालयों में प्लस टू उच्च विद्यालय बरहरवा, प्लस टू उच्च विद्यालय कोटालपोखर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बरहरवा सहित अन्य विद्यालय शामिल थे. प्रतियोगिता के उपरांत विभिन्न वर्गों में विजयी प्रतिभागियों का चयन किया गया, जिनमें अंडर-17 बॉयज़ (युगल) में प्लस टू उच्च विद्यालय बरहरवा के मंदीप कुमार और गौरव शर्मा, अंडर-17 गर्ल्स (एकल) में प्लस टू उच्च विद्यालय कोटालपोखर की प्रिया कुमारी, अंडर-17 गर्ल्स (युगल) में प्लस टू उच्च विद्यालय बरहरवा की दीपाली कुमारी और रेशमा कुमारी, अंडर-19 बॉयज़ (युगल) में प्लस टू उच्च विद्यालय बरहरवा के अमित सिन्हा और विवेक कुमार, अंडर-19 गर्ल्स (युगल) में प्लस टू उच्च विद्यालय बरहरवा की दीपशिखा भगत और लक्ष्मी कुमारी का चयन किया गया. अब ये चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में भाग लेंगे. कार्यक्रम के अवसर पर बीपीओ मनोहर कुमार मंडल, बीआरपी इंतेखाब आलम, सीआरपी ध्वजन घोष, विवेक भारद्वाज सहित सभी विद्यालयों के खेल शिक्षक उपस्थित थे. इधर, प्लस टू उच्च विद्यालय बरहरवा के प्रतिभागियों द्वारा दोनों वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किए जाने पर चयनित विद्यार्थियों को प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिनव कुमार सहित पूरे विद्यालय परिवार द्वारा शुभकामनाएं दी गईं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है