साहिबगंज. जिले में 13 हाट बाजारों की बंदोबस्ती 18 से 24 मार्च के बीच होगी. इसी कड़ी में बुधवार को जिप उपाध्यक्ष सुनील यादव के उपस्थिति में जिला परिषद के सभागार में दूसरे दिन भी तीन हाटों की बोली लगी. मिली जानकारी के अनुसार तालझारी प्रखंड के तालझारी हाट बाजार में एक लाख 75 हजार रुपये के डाक में तीन लेसी ने भाग लिया. इसमें एक लाख 92 हजार की बोली लगाकर मोहम्मद मोइनउद्दीन ने अपने नाम किया. वहीं दूसरी ओर तालझारी प्रखंड के महाराजपुर हाट बाजार में दो लाख के डाक को चार लाख 67 हजार की बोली लगाकर संदीप कुमार यादव ने अपने नाम किया. इस डाक में 12 लोगों ने आवेदन दिया था. वहीं राजमहल प्रखंड के तीनपहाड़ हाट बाजार में 1 लाख 32 हजार की बोली में दो लाख 16 हजार मो इम्तियाज ने अपने नाम किया. मौके पर जिला अभियंता रामाकांत प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष सुनील यादव, कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार, बड़ा बाबू राजेश कुमार, सिंटू कुमार सहित कई लोग व डाक के बोली लगाने वाले लोग पहुंचे थे. इसको लेकर जिला परिषद सभागार में दिनभर गहमा गहमी रही. तीन डाक के लिए नहीं पड़ा एक भी आवेदन राजमहल प्रखंड के बभनगामा हाट बाजार-एक लाख 58 हजार, राजमहल प्रखंड के जामनगर मवेशी बाजार-छह लाख नौ हजार में बुधवार को ही डाक होना था. लेकिन एक भी आवेदन नहीं दिया गया. इसी प्रकार पतना प्रखंड के केंदुआ हाट बाजार में एक लाख 49 हजार डाक रखा गया, जो 22 मार्च 2025 को होना है. लेकिन उसमें भी एक भी आवेदन नहीं दिया गया है. 22 मार्च को एक व 24 मार्च को तीन हाट का होगा डाक डीडीसी सतीश चंद्रा ने कहा कि जिला अंतर्गत अवस्थित हाट बाजार की बंदोबस्ती पूर्व में कृषि उत्पादन बाजार समिति साहेबगंज द्वारा किया जाता रहा है. वर्तमान व्यवस्था के तहत हाट बाजार की बंदोबस्ती व प्रबंधन कृषि उत्पादन बाजार समिति के क्षेत्राधिकार अंतर्गत नहीं है. झारखंड पंचायती राज अधिनियम 2001 के तहत हाट बाजार की बंदोबस्ती एवं प्रबंधन जिला परिषद को करना है. साहिबगंज जिलांतर्गत 13 हाट बाजार की बंदोबस्ती जिला परिषद साहिबगंज से किया जाना है. उन्होंने कहा कि आवेदक को आवेदन के साथ प्रखंड/अंचल से निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र जो डाक की निर्धारित तिथि से अधिकतम एक माह पूर्व का निर्गत होना चाहिए. साथ ही पैन कार्ड, आधार कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा. डाक में भाग लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति को जमानत की राशि 2000/-रुपये का बैंक ड्राफ्ट, जो डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद साहेबगंज के पदनाम से देय होगा. जमानत की राशि लौटायी नहीं जायेगी. सफल डाक वक्ता को डाक समाप्ति के तत्काल बाद ही बोली की कुल राशि का 60% राशि जमा करना होगा. शेष राशि डाक के निर्धारित तिथि से एक सप्ताह के अंदर नकद या बैंक ड्राफ्ट जमा कर एकरारनामा की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी. अन्यथा डाक मान्य नहीं होगा. बंदोबस्ती हेतु न्यूनतम राशि में हाट बाजार के सामने अंकित है. उसी न्यूनतम राशि से बोली प्रारंभ की जायेगी. अधिकतम बोली वाले डाक वक्ता के नाम हाट बाजार की बंदोबस्ती की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है