साहिबगंज.राज्य शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय प्रथम टैलेंट कैरम प्रतियोगिता में साहिबगंज शिक्षा विभाग द्वारा चयनित किये गये खिलाड़ियों को शुक्रवार को रांची के लिए रवाना किया गया. इस मौके पर सदर प्रखंड के बीपीओ मोहम्मद अहसान अहमद ने बताया कि पहले प्रखंड स्तर पर फिर जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कर खिलाड़ियों को चयन किया गया था. उसके बाद चयनित खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय प्रथम टैलेंट कैरम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना किया गया है. इसमें कुल 11 खिलाड़ी और तीन शिक्षक शिक्षिका को रवाना किया गया है. इसमें मुख्य रूप से खिलाड़ियों में युवराज कुणाल दास, फरहान अंसारी, प्रीति हांसदा, गुंजा कुमारी, काजल कुमारी, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद शमीम अख्तर, मोहम्मद दानिश, दीपशिखा भगत, सुप्रिती साहा, शिक्षक में मुख्य रूप से सत्येंद्र साहा, मीरू सोरेन, सुप्रीति साहा रवाना हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है