उधवा. उपायुक्त हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व डीएफओ प्रबल गर्ग ने गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय उधवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उधवा, राधानगर थाना तथा पतौड़ा झील का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में पुस्तकालय बनाया जायेगा. क्षेत्र के लोग इससे लाभान्वित हो सकें. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड सह अंचल परिसर की साफ-सफाई, लोगों की समस्या को समाधान करने को लेकर दिशा निर्देश दिया. उपायुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण कर चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों से आवश्यक जानकारी ली. डीसी व एसपी ने राधानगर थाने का निरीक्षण किया. कहा कि भवन का जीर्णोद्धार कर नया बैरक बनाया जायेगा. एसपी ने कहा कि जिला पुलिस हमेशा तत्पर है. क्षेत्र में कोई भी घटना घटने. पर थाने को सूचित करें. निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद उपायुक्त ने पक्षी अभ्यारण्य का निरीक्षण किया. कहा कि जल्द ही पतौड़ा झील का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो, बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी, राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, बीपीओ प्रियरंजन कुमार, सत्य प्रकाश, सहायक अभियंता प्रवीण कुमार, जेइ कुलदीप रजक, बीपीएम हारुण रशीद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

