साहिबगंज. साहित्य की दुनिया राष्ट्रीय साहित्यिक मंच द्वारा होली की पूर्व संध्या पर हास्य कवि सम्मेलन एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भारतीय कॉलोनी अयोध्या धाम में किया गया. साहिबगंज शहर के जाने-माने समाजसेवी एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव के सहयोग से साहित्य की दुनिया मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जहां कवियों ने एक से बढ़कर एक हास्य कविताओं का पाठ किया, तो वहीं दूसरी ओर फाग और चैत के गीतों पर श्रोताओं ने जमकर आनंद लिए. कार्यक्रम का शुभारंभ साहिबगंज शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ विजय, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की साहिबगंज जिला प्रभारी अनु दीदी, भाजपा जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, महादेव ठाकुरबाड़ी के संत रामदास महाराज, बजरंगी प्रसाद यादव एवं मंच के अध्यक्ष गोपाल श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इसके बाद प्रजापिता ईश्वर ब्रह्मकुमारी के कलाकारों द्वारा हिरण्यकश्यप एवं भक्त प्रह्लाद पर आधारित नाटक का मंचन किया गया. कार्यक्रम के दूसरे पड़ाव में साहित्य की दुनिया मंच द्वारा हास्य कवि सम्मेलन का दर्शकों ने जमकर आनंद लिया. हास्य कवि सम्मेलन की शुरुआत करते हुए मंच के अध्यक्ष गोपाल श्रीवास्तव ने लोगों को भूतों की दुनिया में ले जाकर जमकर तालियां बटोरी. इसके बाद सुधीर श्रीवास्तव की कविता “फुसलाकर वश में कर लेता.. वादा कर कुछ भी नहीं देता… इस हाथ लेता उस हाथ भी लेता… यह सखी साजन ना सखी नेता… ने भी लोगों को खूब हंसाया. बनारस से आए साहित्यकार लिटिल विश्वास के श्रृंगार रस ने भी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कवि सम्मेलन में साहिबगंज शहर के आनंद मोदी और सुबोध कुमार झा ने भी अपनी कविता से लोगों को खूब हंसाया. कवि सम्मेलन के समापन के बाद स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा चैता और फाग गानों का आयोजन किया गया, जिस पर सभी श्रोता झूम उठे. इस अवसर पर साहिबगंज शहर के सैकड़ों श्रोताओं ने होली का जमकर आनंद लिया. इस मौके पर बजरंगी प्रसाद यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन शहर की गरिमा को ही केवल नहीं बढ़ाता है बल्कि सांस्कृतिक धरोहर को भी विकसित करने में महती भूमिका निभाता है. इस मौके पर गुलाल के साथ-साथ फूलों की भी वर्षा होती रही. श्रोता शब्दों के गीतों के साथ-साथ गुलाल और फूलों से भी भीगते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है