तीनपहाड़. साहिबगंज की बेटी और वेब सीरीज ””पंचायत 3”” से राष्ट्रीय पहचान बनाने वाली कल्याणी खत्री का रविवार को मॉडल कॉलेज राजमहल में भव्य स्वागत किया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में कल्याणी खत्री और रोड सेफ्टी योद्धा प्रजापति प्रकाश बाबा को अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. कल्याणी ने अपनी प्रेरणादायक यात्रा साझा की और बताया कि बचपन में पिता के साये के बिना उनका सफर आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. साहिबगंज के पोखरिया स्कूल से पढ़ाई शुरू करने के बाद उन्होंने साहिबगंज कॉलेज से उच्च शिक्षा प्राप्त की. इसके अलावे छोटे-छोटे मंचों पर डांस परफॉर्मेंस से शुरुआत किया. सपना देखा था कि एक दिन मेरा जिला ही नहीं, बल्कि पूरा देश मुझ पर गर्व करेगा. आज ””पंचायत 3”” के जरिए उसने अपनी पहचान बनायी. कल्याणी ने कहा कि गरीबी को अपनी कमजोरी न बनने दें, बल्कि इसे अपनी ताकत बनायें. पहले खुद को शिक्षित करें, फिर किसी भी क्षेत्र में अपने संघर्ष के दम पर ऊंचाइयों को प्राप्त करें. इस दौरान रंजीत सिंह ने कहा कि संघर्ष ही सफलता का मूल मंत्र है और शिक्षक विद्यार्थियों के भरोसे को कभी न तोड़े. सदा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए तत्पर रहें. मौके पर कॉलेज परिसर में पौधारोपण कर प्रकृति और बेटी बचाओ का संदेश दिया गया. मौके पर रोड सेफ्टी योद्धा प्रजापति प्रकाश बाबा, प्रवीर सिंह, मोहन सिंह, सुमित साहा, कर्मु महतो, बबलू हेंब्रम, प्रकाश महतो सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

