8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व विधायक संजय यादव को साहिबगंज में ढूंढ रही पुलिस

संजय यादव के साहिबगंज में छिपने की आशंका साहिबगंज : गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक संजय यादव पर बांका थाना में रंगदारी सहित अन्य मामले को लेकर बांका पुलिस बिहार सहित झारखंड के कई क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है. इसी दौरान पिछले सप्ताह से बांका पुलिस व साहिबगंज के पुलिस के सहयोग से […]

संजय यादव के साहिबगंज में छिपने की आशंका

साहिबगंज : गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक संजय यादव पर बांका थाना में रंगदारी सहित अन्य मामले को लेकर बांका पुलिस बिहार सहित झारखंड के कई क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है. इसी दौरान पिछले सप्ताह से बांका पुलिस व साहिबगंज के पुलिस के सहयोग से सकरीगली सहित कई स्थानों पर छापेमारी की. लेकिन पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. इधर, मंगलवार रात एएसपी मिथिलेश कुमार झा के नेतृत्व में एक टीम पुन: साहिबगंज पहुंची.
बता दें कि पुलिस संजय यादव के मोबाइल लोकेशन पर नजर बनाये हुए है. उनका कॉल डिटेल निकाल रखी है. कॉल डिटेल के साथ साहिबगंज पहुंची. एसपी पी मुरूगन से मुलाकात कर सहयोग मांगा. एसपी ने सहयोग का भरोसा दिया है. 11 बजे पत्थर व्यवसायी जयप्रकाश यादव के ड्राइवर मो छोटू को मजहर टोला से उठाया. छोटू को साथ में लेकर पुलिस जयप्रकाश यादव उर्फ मुंगेरी यादव के पुत्र हंसराज से पूछताछ की. हंसराज ने एएसपी मिथिलेश झा को बताया कि कारोबार के सिलसिले हमारी बात उनसे होती है. हमारे प्लांट के निकट ही संजय यादव भी प्लांट लगा रहे हैं. एएसपी ने कहा कि अगर पुन: बात होती है तो सूचना देेंगे.
पुलिस को मिली गुप्त सूचना
पुलिस को गुप्त सूचना मिली है संजय यादव ने संतजेवियर स्कूल के निकट एक मकान भाड़ा ले रखा है और वहीं रह रहे हैं. पुलिस ने छापेमारी तो उनका नौकर मिला. फिर सुबह चार बजे संजय यादव का मोबाइल लोकेशन नगर थाना के निकट कलिंगा होटल के आसपास मिला. पुलिस को सूचना थी कि फर्जी आइडी के आधार पर दूसरे के नाम से रजिस्टर में नाम दर्ज कर रह रहे हैं. जांच के दौरान डायरी व रजिस्टर खंगाली गई. सूत्रों के अनुसार एक दो कमरे की भी जांच की गयी.
कलिंगा होटल के मालिक से संजय यादव के करीबी संबंध हैं. जांच के दौरान एक बंगाली व्यक्ति मिला. उनसे पूछताछ की गयी. उसने स्वीकार किया कि हमारी बातें पूर्व विधायक संजय से हो रही है. वे क्रशर प्लांट का सप्लायर है. उन्हे कई समान सप्लाय किया है. पुलिस ने बंगाली को तो छोड़ दिया परंतु उन्हें भी कुछ गोपनीय बातें कह डाली. इधर इंस्पेक्टर सुनील टोपनो, नगर थाना प्रभारी आरआर मिंज, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी परशुराम पासवान का छापेमारी में योगदान रहा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel