तीनपहाड़ : तालझारी प्रखंड क्षेत्र के जनजातीय आवासीय विद्यालय वृंदावन में लगा 100 केवीए का बिजली ट्रांसफॉर्मर बीते 15 दिनों से खराब हो गया. जिससे वहां रह रहे बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चे लालटेन के सहारे पठन-पाठन करने को विवश हैं. ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण उमस भरी गरमी में परेशानी झेलना पड़ रहा है. विद्यालय के प्रधान शिक्षक रामानंदन भगत ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर जलने की सूचना विद्युत विभाग को दे दी गयी है. वहीं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र बेसरा ने कहा की संबंधित खराब ट्रांसफॉर्मर का पेपर मंगाया गया है. जल्द ही मरम्मत कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
ट्रांसफॉर्मर जलने से गुल है बिजली
तीनपहाड़ : तालझारी प्रखंड क्षेत्र के जनजातीय आवासीय विद्यालय वृंदावन में लगा 100 केवीए का बिजली ट्रांसफॉर्मर बीते 15 दिनों से खराब हो गया. जिससे वहां रह रहे बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चे लालटेन के सहारे पठन-पाठन करने को विवश हैं. ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण उमस भरी गरमी […]
उधवा. प्रखंड क्षेत्र के उत्तर पियारपुर पंचायत के वार्ड सदस्यों ने पंचायत में सोलर लाइट खरीदारी एवं पीसीसी सड़क योजना में गड़बड़ी की शिकायत बीडीओ से की है. वार्ड सदस्य अताउर रहमान, रबीना बीबी, सेनबानु बीबी, हजरा बीबी, रूबीना बीबी एवं पंसस नाजमा खातुन ने आवेदन में बताया है कि पंचायत सचिव द्वारा मनमाने ढंग से पंचायत में सोलर लाइट लगायी गयी है. योजना ग्राम पंचायत के कार्यकारिणी से पारित नहीं की गयी है. वार्ड सदस्यों को जानकारी तक भी नहीं है. इस बाबत पंचायत सेवक अनिल राय ने बताया की गलत आरोप लगाया जा रहा है. सभी योजना पंचायत कार्यकारिणी में पारित की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement