साहिबगंज : जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे. यह बातें शहर के बड़ा पंचगढ़ के आगे घोघी गांव में मंगलवार को आम ग्रामीणों के साथ हुई बैठक में लखन टुडू ने कही. उन्होंने कहा कि सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट के तहत घोघी गांव को जिला प्रशासन ने गोद लिया है. लेकिन आज तक गांव का कोई विकास नहीं हुआ है. मौजा नंबर 38 घोघी बंगला सकरूगढ़ अंचल बोरियो के तहत सभी ग्रामीण जिनके पास कृषि योग भूमि है. पशुपालन कार्य कर गुजर बसर कर रहे हैं लेकिन गांव के बीचों बीच बाइपास रोड सरकार बना रही है. जिसका हमलोग विरोध कर रहे है. नहर की ओर से सड़क बनाया जाय. जिससे खेती का जमीन का नुकसान नहीं होगा.
अगर सरकार बीचों बीच अधिग्रहण करना चाहती है तो इसका हमलोग विरोध करते हुये अधिग्रहणमुक्त करने मांग करेंगे. बैठक के बाद डीसी व जिला भू अर्जन पदाधिकारी के नाम पत्र भेजा गया है. सभी लोग सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. इस अवसर पर बलदेव उरांव, रमेश टुडू, सूरज मुुडा, चंदन मुंडा, प्रेम मुंडा, तल्लु हेेंब्रम, ताला टुडू, बुचिया मुंडा, कविता देवी, रेखा देवी, सेमरी देवी, तालामय बास्की सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.