पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा
बरवाडीह : पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह ने पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र से प्रदेश के मंत्री सरयू राय व वन विभाग अधिकारियों द्वारा रेलवे लाइन को हटाये जाने के सुझाव का विरोध किया है.
पूर्व विधायक ने राज्य सरकार के प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि डालटनगंज से लातेहार रेल परिचालन में अगर छेड़छाड़ की जायेगा तो राजद इसका जोरदार तरीके से विरोध करते हुए आंदोलन करने को बाध्य होगा. मंत्री सरयू राय व पीटीआर अधिकारियों ने शनिवार को कहा था कि पीटीआर क्षेत्र के वन्य प्राणियों को बचाने के लिए डालटनगंज, बरवाडीह, छिपादोहर का रेल परिचालन बंद करते हुए डालटनगंज चियांकी लातेहार एनएच 75 के अगल बगल रेलवे लाइन का विस्तार किया जायेगा. पीटीआर क्षेत्र में रेल परिचालन से वन एवं वन प्राणियों का नुकसान हो रहा है.
पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार वन एवं वनप्राणियों को बचाने में पूरी तरह विफल रही है, लेकिन अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए वर्षों पुरानी धरोहर के साथ छेड़छाड़ कर एक और नया आंदोलन को रूप देने पर आमादा है. मौके पर राजद अध्यक्ष मो नसीम अंसारी, अनिल कुमार सिंह, रविंद्र राम,जयप्रकाश रजक समेत कई राजद सदस्य मौजूद थे.