उद्देश्य . विद्यालय चलें चलाएं अभियान कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा विभाग के उपसचिव, कहा
Advertisement
गुणवत्तायुक्त शिक्षा देना सरकार की मंशा
उद्देश्य . विद्यालय चलें चलाएं अभियान कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा विभाग के उपसचिव, कहा बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने व ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने के उद्देश्य से सरकार ने विद्यालय चलें चलाएं अभियान का शुभारंभ किया है. इसके तहत बच्चों को फिर से स्कूल से जाड़ने की कवायद चल रही है. इस […]
बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने व ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने के उद्देश्य से सरकार ने विद्यालय चलें चलाएं अभियान का शुभारंभ किया है. इसके तहत बच्चों को फिर से स्कूल से जाड़ने की कवायद चल रही है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए कई सचिव व निदेशक स्तर के पदाधिकारी भी लगे हुए हैं.
साहिबगंज : गुणवत्तायुक्त शिक्षा देना और स्कूलों में बच्चों का ड्रॉप आउट रोकना सरकार की मंशा है. इसी के तहत सरकार ने विभिन्न स्तर पर मॉनीटरिंग टीम बनाकर पूरे राज्य में भेजा है. इसके तहत कई सचिव व निदेशक स्तर के पदाधिकारी भी शामिल हैं. यह बातें प्राथमिक शिक्षा व साक्षरता विभाग के उपसचिव विश्वनाथ झा ने बुधवार को साहिबगंज भ्रमण के दौरान कही. श्री झा ने बताया कि इस दौरा का मुख्य उद्देश्य है, सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में उन कमियों का सर्वे करना जो क्वालिटी शिक्षा के मार्ग में बाधक है. सरकारी स्कूलों में निजी विद्यालय के शिक्षा से बेहतर शिक्षा हो. सभी स्कूलों में एमडीएम सुचारू ढंग से चल रहा है या नहीं.
स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं है कि नहीं. संसाधनों को बेहतर बनाने के लिए समिति सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी. जिस पर विद्यालयों को सुविधा मुहैया कराया जा सके. इसके अलावे सरकारी विद्यालयों में विद्यालय चलें चलाएं अभियान के तहत अधिक से अधिक नामांकन कराना है. श्री झा सबसे पहले मध्य विद्यालय बड़ा पंचगढ़ पहुंचे जहां विद्यालय की प्रबंधन देख प्रसन्न हुए और विद्यालय को ज्यादा से ज्यादा सुविधा दिलाने का वादा किया.
इस विद्यालय की व्यवस्था देख श्री झा अपने को रोक नहीं पाये और बोर्ड पर बच्चों से सवाल पूछे जिसका बच्चों ने जवाब दिया. इसके बाद श्री झा पुलिस लाइन मध्य विद्यालय जा पहुंचे. जहां अपने हाथों से नये बच्चों का नामांकन भी किया. लेकिन इस विद्यालय की व्यवस्था खासकर गंदगी देखकर नाराज हुए. इसके बाद श्री झा बोरियो प्रखंड के कई स्कूल का निरीक्षण किया. मौके पर डीएसइ जयगोविंद सिंह, एपीओ प्रदीप रमानी, बीपीओ मनीष कुमार, शिक्षक कालू यादव सहित शिक्षा कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement