जिले में विद्यालय चलें चलाएं अभियान को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें विधायक अनंत कुमार ओझा भी शामिल हुए. उन्होंने शिक्षा के विकास पर बल दिया. उन्होंने शिक्षकों से सरकार की इस योजना को सफल बनाने की अपील की.
Advertisement
सरकार की भागीरथी प्रयास को सफल बनायें
जिले में विद्यालय चलें चलाएं अभियान को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें विधायक अनंत कुमार ओझा भी शामिल हुए. उन्होंने शिक्षा के विकास पर बल दिया. उन्होंने शिक्षकों से सरकार की इस योजना को सफल बनाने की अपील की. अभियान साहिबगंज : शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की भागरथी प्रयास को सफल बनायें. […]
अभियान
साहिबगंज : शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की भागरथी प्रयास को सफल बनायें. यह बातें विधायक अनंत ओझा ने शनिवार को सुबह 11 बजे प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड संसाधन केंद्र द्वारा आयोजित स्कूल चलें चलाएं अभियान के प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं से कही. उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों के बेंच-डेस्क, स्कूल किट के अलावे विद्युत व्यवस्था भी किया है ताकि बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना न पड़े. शिक्षक समाज का आइना होता है
उनमें समाज निर्माण करने की शक्ति होती है. डिजिटल इंडिया में साहिबगंज का अव्वल होना यह साबित करता है कि अब साहिबगंज जिले के लोग किसी भी मामले में पीछे नहीं है. विधायक श्री ओझा ने शिक्षक व शिक्षिकाओं से कहा कि आपलोग बच्चों को अपना बच्चा समझ कर शिक्षा दें.
प्राइवेट विद्यालय के नामांकित छात्रों का नाम हटाये : डीएसइ : साहिबगंज . जिला शिक्षा अधीक्षक जयगोविंद सिंह ने कहा कि अभी भी सूचना है कि सरकारी विद्यालय में वैसे छात्र छात्रा नामांकित है जो प्राइवेट विद्यालय में पढ़ाई कर रहे है. यही कारण है कि सरकारी विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति नहीं हो पा रही है. जनप्रतिनिधियों से मेरा आग्रह है कि विद्यालय पहुंच कर बच्चों के साथ बैठ कर बात करें और बच्चों को हौसला बढ़ाये. शिक्षक शिक्षिका यह तय कर ले कि हर हाल मे ड्रेस कोड का पालन करे. एमडीएम का एसएमएस में साहिबगंज की स्थिति बहुत दयनीय है. मात्र 36 प्रतिशत विद्यालय ही एसएमएस करते हैं.
समाज के उत्थान के लिए शिक्षा जरूरी: सीओ
साहिबगंज . सदर प्रखंड के अंचलाधिकारी रामनरेश सोनी ने कहा कि समाज उत्थान के लिए शिक्षा अतिआवश्यक है. शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ साथ समाज के लोगों को भी बच्चों को शिक्षित करने में अपनी भूमिका अदा करने की जरूरत है. बच्चे देश का भविष्य है सरकार का भी उद्देश्य है कि एक भी बच्चा अशिक्षित न रहे.
100 प्रतिशत उपस्थिति लक्ष्य: जगदीश
शिक्षक जगदीश प्रसाद शर्मा ने कहा कि हमारे विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति प्रतिदिन 100 प्रतिशत रहती. जिस दिन एक भी बच्चा विद्यालय नहीं आता है तो मैं उक्त बच्चे के घर पहुंच जाता हूं.
शत प्रतिशत उपस्थिति का होगा प्रयास: विद्युत
साहिबगंज . शिक्षक विद्युत नाथ आचार्य ने कहा कि हम शिक्षको का प्रयास होगा कि अपने विद्यालय में शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति को सुनिश्चित करें. आप हमलोगों ने प्रभात फेरी निकाले हैं नामांकन के लिए शिक्षकों की टोली बना लिये है.
कौन कौन थे उपस्थित
साहिबगंज : विद्यालय चले चलाये अभियान के प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम में विधायक अनंत ओझा, जिला शिक्षा अधीक्षक जयगोविंद सिंह, अंचलाधिकारी रामनरेश सोी, प्रमुख रेखा देवी, बीइइओ रघुनाथ रजक, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, मुखिया सुनीता देवी, ज्योति देवी, एलीसमा कुमारी, विद्युनाथ आचार्य, जगदीश प्रसाद शर्मा, विनोद सिंह, बीपीओ कुणाल किशोर, माखन लाल यादव सहित सभी बीपीओ बीआरपी सीआरपी, शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement