आस्था. शहर के विभिन्न गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन
Advertisement
ईसाई धर्मावलंबियों ने मनाया पॉम संडे
आस्था. शहर के विभिन्न गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन पॉम संडे पर रविवार को जिले के गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ. जिसमें सैकड़ों ईसाई धर्मावलंबियों ने भाग लिया. प्रभु के बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया. साहिबगंज : जिले के सभी गिरजाघरों में रविवार को खजूर रविवार यानी पॉम […]
पॉम संडे पर रविवार को जिले के गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ. जिसमें सैकड़ों ईसाई धर्मावलंबियों ने भाग लिया. प्रभु के बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया.
साहिबगंज : जिले के सभी गिरजाघरों में रविवार को खजूर रविवार यानी पॉम संडे मनाया गया. शहर के घाट रोड स्थित कैथोलिक चर्च में फादर एंब्रोस के नेतृत्व में पॉम संडे खजूर रविवार मनाया गया. फादर एंब्रुस ने बताया कि इसाइयों का दूसरा सबसे बड़ा पर्व ईस्टर से एक सप्ताह पहले खजूर का रविवार मनाया जाता है. इस अवसर पर ईसाई समुदाय के लोग अपने साथ खजूर की डालियां लेकर गिरजाघर आते हैं. उन्होंने कहा कि खजूर रविवार प्रभु यीशु के येरूशेलम नगर में प्रवेश करने की याद में मनाया जाता है.
बाइबिल के अनुसार येरूशेलम नगर के लोगों को भविष्य वक्ताओं से यह जानकारी मिली थी कि मसीहा के रूप में प्रभु यीशु दुनिया में आ चुके हैं. जब येरूशेलम के लोगों को यह खबर मिली कि प्रभु यीशु का आगमन उनके नगर में हो रहा है, तो सभी लोग सड़क परनिकल गये और अपने मसीहा के स्वागत में अपने नये कपड़े और खजूर की डालियां बिछा दी. मौके पर शहर के दर्जनों लोग डॉ बी मरांडी, डॉ विजय हासंदा, बी नस्कर सहित कई लोगों ने पूजा-अर्चना में भाग लिया. लाउस हांसदा ने बताया कि ईस्टर से पहले चालीस दिनों तक ईसाई समुदाय पवित्र लेंट माह का पालन करता है. इस अवधि में लगातार उपवास व प्रार्थना करते हैं. खजूर का रविवार लेंट का आखिरी रविवार होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement