राजमहल : राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत व्यवहार न्यायालय में अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के तत्वावधान में एसडीजेएम सह समिति के सचिव पीके गोस्वामी के अध्यक्षता में लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें 65 मामले का निष्पादन कर 11 लाख 43 हजार 88 रुपये की वसूली की गयी. एसबीआइ एडीबी शाखा के 12 मामले का निष्पादन कर 4 लाख 67 हजार 750 रुपये, एसबीआइ मुख्य शाखा एक मामले का निष्पादन कर एक लाख रुपये,
एसबीआइ लालमाटी शाखा के नौ मामले का निष्पादन कर 98 हजार 379 रुपये, एसबीआइ मंगलहाट के 11 मामले का निष्पादन कर एक लाख 90 हजार 443 रुपये, एसबीआइ बरहरवा शाखा के दो मामले का निष्पादन कर 31 हजार रुपये, एसबीआइ तीनपहाड़ शाखा के एक मामले का निष्पादन कर दो हजार रुपये, एसबीआइ पडरिया के तीन मामले का निष्पादन कर 38 हजार 500 रुपये, इलाहाबाद बैंक बरहरवा शाखा के एक मामले का निष्पादन कर 24 हजार 200 रुपये, इलाहाबाद बैंक लखीपुर के 3 मामले का निष्पादन कर 16 हजार 600 रुपये तथा वनांचल ग्रामीण बैंक राजमहल के तीन मामले का निष्पादन कर 20 हजार 700 रूपये की वसूली की गयी.
इसके अलावे एसडीजेएम व प्रथमश्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय से 14 सिविल व क्रिमिनल केस का निष्पादन किया गया. मौके पर एपीपी राजीव उपाध्याय, पेशकार वारिश सहित अन्य मौजूद थे.