14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहेबगंज पुल बनने पर हमारा संपर्क पूर्वोत्तर से लेकर म्यांमार तक हो जायेगा : रघुवर दास

साहेबगंज : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित छह अप्रैल के साहेबगंज दौरे को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लेने यहां पहुंचे. मुख्यमंत्री ने इस दौरान एक प्रेस कान्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि साहेबगंज में गंगा पुल निर्माण पूरा होने पर पूर्वोत्तर राज्यों के लिए यह मील का पत्थर […]

साहेबगंज : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित छह अप्रैल के साहेबगंज दौरे को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लेने यहां पहुंचे. मुख्यमंत्री ने इस दौरान एक प्रेस कान्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि साहेबगंज में गंगा पुल निर्माण पूरा होने पर पूर्वोत्तर राज्यों के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से झारखंड एवं मध्यभारत का संपर्क पूर्वोत्तर के राज्यों एवं म्यांमार से हो जायेगा. उन्होंने कहा कि छह अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां गंगा पुल एवं बंदरगाह की आधारशीला रखेंगे.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि इस दौरान साहेबगंज में कैशलेस अभियान शुरू किया जायेगा. महिला स्वयं सहायता समूह की एक लाख सदस्यों को नि:शुल्क स्मार्ट फाेन दिया जायेगा.

सीएम ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम में आने-जाने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. रघुवर दास ने कहा कि राजनीतिक का उद्देश्य जनता का विकास करना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराता है.

उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे अपना काम अगले दो-तीन दिन में पूरा करें. इस दौरान मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने भी डीसी एवं एसपी को आवश्यक निर्देश दिये. मुख्यमंत्री के साथ इस दौरे में राज्य सरकार के कई मंत्री एवं अफसर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें